28.1 C
Jaipur
Friday, July 4, 2025

रिलायंस रिटेल अपना उपभोक्ता उत्पाद कारोबार नई कंपनी को स्थानांतरित करेगी

Newsरिलायंस रिटेल अपना उपभोक्ता उत्पाद कारोबार नई कंपनी को स्थानांतरित करेगी

नयी दिल्ली, तीन जुलाई (भाषा) खुदरा कारोबार कंपनी रिलायंस रिटेल अपने उपभोक्ता उत्पाद कारोबार को एक नई इकाई ‘न्यू रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड’ को स्थानांतरित करने जा रही है।

राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) के समक्ष दायर योजना में यह जानकारी दी गई है। इसके मुताबिक, रोजमर्रा के उपभोग वाले उत्पादों (एफएमसीजी) के कारोबार को रिलायंस रिटेल लिमिटेड (आरआरएल) से नई कंपनी ‘न्यू रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड’ (न्यू आरसीपीएल) को स्थानांतरित किया जा रहा है।

एनसीएलटी की मुंबई पीठ ने 25 जून को आंतरिक पुनर्गठन प्रक्रिया की मंजूरी के लिए एक बैठक बुलाने को कहा था। इसमें रिलायंस रिटेल के उपभोक्ता कारोबार को ‘जैसा है, वैसे ही’ आधार पर स्थानांतरित किया जाना है।

रिलायंस समूह की कंपनियों ने कारोबार हस्तांतरण का कारण बताते हुए कहा कि उपभोक्ता कारोबार ब्रांड बनाने, शोध, विकास, विनिर्माण, वितरण और विपणन से पूरे उत्पाद चक्र का प्रबंधन करने में से एक है।

आरआरएल ने कहा, ‘‘यह अपने आप में एक बड़ा व्यवसाय है, जिसके लिए खुदरा कारोबर की तुलना में विशिष्ट एवं केंद्रित ध्यान, विशेषज्ञता और विभिन्न कौशल समूह की जरूरत होती है। इस व्यवसाय में निरंतर बड़े पूंजी निवेश की भी जरूरत होती है और यह निवेशकों के विभिन्न समूहों को आकर्षित कर सकता है।’’

यह समग्र योजना, रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह में कंपनियों के आंतरिक पुनर्गठन का हिस्सा है। इसके तहत न्यू आरसीपीएल में उपभोक्ता ब्रांड व्यवसाय को शामिल किया जाएगा।

एनसीएलटी ने निर्देश दिया कि इस योजना पर विचार करने और उसे मंजूरी देने के उद्देश्य से आरआरएल, आरआरवीएल और आरसीपीएल के असुरक्षित लेनदारों की एक बैठक बुलाई जाए। यह बैठक आदेश को वेबसाइट पर अपलोड किए जाने की तारीख से 70 दिन के भीतर आयोजित की जाए।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles