बेंगलुरु, तीन जुलाई (भाषा) कर्नाटक सरकार ने 4,134 सरकारी प्राथमिक स्कूलों में कन्नड़ और अन्य माध्यमों के साथ-साथ अंग्रेजी माध्यम की कक्षाएं शुरू करने का फैसला किया है।
यह आदेश स्थानीय स्तर पर उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करके शैक्षणिक वर्ष 2025-26 से लागू होगा।
बुधवार को जारी एक आदेश में सरकार ने इसकी अनुमति दी।
आदेश में कहा गया, ‘‘राज्य के सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में मौजूदा कन्नड़ और अन्य माध्यमों के साथ-साथ अंग्रेजी माध्यम (द्विभाषी माध्यम) की कक्षाएं शुरू करने की अनुमति दी गयी है जो शर्तों के अधीन होगी।’’
भाषा नेत्रपाल अविनाश
अविनाश
अविनाश