32.9 C
Jaipur
Friday, July 4, 2025

पुणे से लौट रहे परिवार की कार वाशिम में हादसे का शिकार, चार की जान गई

Fast Newsपुणे से लौट रहे परिवार की कार वाशिम में हादसे का शिकार, चार की जान गई

वाशिम, चार जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के वाशिम जिले में समृद्धि एक्सप्रेसवे पर एक कार के डिवाइडर से टकरा जाने से उसमें सवार दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार रात करीब आठ बजे वनोजा और करंजा के बीच हुई।

मंगरुलपीर पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि नागपुर जिले के उमरेड के एक परिवार के पांच सदस्य पुणे में एक समारोह में भाग लेने के बाद कार से लौट रहे थे।

उन्होंने बताया कि चैनल नंबर 215 के पास कार के चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और वाहन डिवाइडर से टकरा गया।

अधिकारी ने बताया कि कार सवार माधुरी जायसवाल और वैदेही जायसवाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि संगीता और राधेश्याम जायसवाल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि कार चला रहा व्यक्ति घायल हो गया और उसका वाशिम के एक अस्पताल में इलाज हो रहा है।

भाषा योगेश मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles