29.8 C
Jaipur
Friday, July 4, 2025

टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी ने रिकॉर्ड बनाया: रूफटॉप सौर प्रणालियों की तिमाही संख्या पांच गुना बढ़कर 45,589 पहुंची

Fast Newsटाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी ने रिकॉर्ड बनाया: रूफटॉप सौर प्रणालियों की तिमाही संख्या पांच गुना बढ़कर 45,589 पहुंची

नयी दिल्ली, चार जुलाई (भाषा) टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (टीपीआरईएल) की ‘रूफटॉप’ सौर प्रणालियों की संख्या अप्रैल-जून तिमाही में सालाना आधार पर पांच गुना होकर रिकॉर्ड 45,589 पर पहुंच गईं। साथ ही स्थापित क्षमता 220 मेगावाट हो गई।

वित्त वर्ष 2024-25 के अप्रैल-जून में ‘रूफटॉप’ सौर प्रणालियों की संख्या 8,838 थी। वित्त वर्ष 2025-26 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में स्थापित सौर ऊर्जा प्रणालियों की संख्या में वृद्धि से टीपीआरईएल ने देश भर में कुल 2,04,443 रूफटॉप सौर प्रणालियों की स्थापना की, जिनकी संचयी क्षमता 3.4 गीगावाट से अधिक है।

‘रूफटॉप’ सौर ऊर्जा में अपने नेतृत्व के अलावा, टीपीआरईएल सौर विनिर्माण में रणनीतिक रूप से अपनी उपस्थिति का विस्तार कर रही है और संपूर्ण सौर मूल्य श्रृंखला को सुदृढ़ बना रहा है।

भारत में सेल एवं मॉड्यूल के लिए 4.3 गीगावाट की मजबूत विनिर्माण क्षमता और 3.4 गीगावाट से अधिक रूफटॉप सौर प्रणालियों के साथ यह देश के स्वच्छ, टिकाऊ ऊर्जा भविष्य की ओर तेजी से बदलाव ला रहा है।

टीपीआरईएल, आवासीय, वाणिज्यिक एवं औद्योगिक क्षेत्रों में अनुरूपित सौर रूफटॉप समाधान प्रदान करता है।

भाषा निहारिका

निहारिका

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles