बेंगलुरु, चार जुलाई (भाषा) बेंगलुरु में एक दुकानदार ने चिप्स खरीदने आई आठ वर्षीय बच्ची का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार रात करीब आठ बजे बगलाकुंटे पुलिस थाना क्षेत्र की है।
उसने बताया कि आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के मुताबिक, बच्ची चिप्स का पैकेट खरीदने के लिए अपने घर के पास की दुकान पर गई थी।
उसने बताया कि जब बच्ची ने 25 वर्षीय दुकानदार से चिप्स का पैकेट मांगा तो उसने कहा कि उसे दुकान के बगल में स्थित गोदाम से पैकेट लाना होगा।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, पीड़िता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि चिप्स देने के बहाने वह उसे गोदाम में ले गया और कथित तौर पर उसका यौन उत्पीड़न किया।
वह चिप्स का पैकेट लेकर घर आई और रोने लगी।
उन्होंने बताया कि जब परिजनों ने उसके रोने का कारण पूछा तो उसने आपबीती सुनाई।
उन्होंने बताया कि लड़की के माता-पिता ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया और दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया गया।
भाषा खारी सिम्मी
सिम्मी