महराजगंज (उप्र), चार जुलाई (भाषा) महराजगंज जिले के घुघली क्षेत्र में मोटरसाइकिल की नीलगाय से टक्कर हो गई जिससे वाहन पर सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम मोटरसाइकिल सवार अभिषेक यादव (24) और नीतेश यादव (25) गोरखपुर जा रहे थे। रास्ते में शिकारपुर-घुघली मार्ग के पास उनकी मोटरसाइकिल अचानक सामने आई नीलगाय से टकरा गई।
उसने बताया कि इस घटना में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
भाषा सं सलीम खारी
खारी