29.8 C
Jaipur
Friday, July 4, 2025

“जैसलमेर में दर्दनाक हादसा: बस की टक्कर से चरवाहे और 25 भेड़ों की मौत”

Fast News“जैसलमेर में दर्दनाक हादसा: बस की टक्कर से चरवाहे और 25 भेड़ों की मौत”

जैसलमेर, चार जुलाई (भाषा) राजस्थान के जैसलमेर जिले में एक निजी बस ने भेड़ों के एक रेवड़ (समूह) को कुचल दिया जिससे चरवाहे तथा 25 भेड़ों की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

सदर थाने के सहायक उप निरीक्षक एएसआई मुकेश बीरा ने बताया कि यह हादसा जैसलमेर-बाड़मेर राजमार्ग बृहस्पतिवार रात उस समय हुआ जब निजी यात्री बस बाड़मेर से जैसलमेर आ रही थी।

उन्होंने बताया कि छोड़ गांव का निवासी बसीर खान 35 भेड़ों के साथ लौट रहा था तभी बस ने उसे तथा उसके रेवड़ को टक्कर मार दी।

बीरा ने बताया कि चालक वाहन लेकर फरार हो गया और सूचना मिलने पर पुलिस व अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंचे।

बसीर खान को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि 35 में से 25 भेड़ों की भी मौत हो गई और 10 घायल हैं।

पुलिस ने बताया कि चालक की तलाश की जा रही है।

भाषा स. पृथ्वी खारी

खारी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles