इंदौर (मध्यप्रदेश), चार जुलाई (भाषा) इंदौर में पुलिस के 32 वर्षीय आरक्षक ने शुक्रवार को कथित तौर पर पारिवारिक कलह में अपनी सरकारी राइफल से खुद को गोली मारकर जान दे दी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आनंद यादव ने बताया कि द्वारकापुरी थाना क्षेत्र की एक पुलिस चौकी में तैनात आरक्षक अनुराग (32) ने अपनी सरकारी राइफल से खुद को गोली मार ली जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
यादव ने बताया, ‘‘शुरुआती जांच में पता चला है कि पुलिस आरक्षक और उसकी पत्नी के बीच कुछ दिन पहले पारिवारिक विवाद हुआ था जिसके बाद वह मायके चली गई थी। इस कलह से आरक्षक तनाव में था।’’
उन्होंने बताया कि पुलिस आरक्षक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और उसकी मौत के मामले की विस्तृत जांच जारी है।
भाषा हर्ष खारी
खारी