29.8 C
Jaipur
Friday, July 4, 2025

छत्तीसगढ़ के कोरबा में नशे में धुत कार चालक ने पांच लोगों को रौंदा, दो की मौत और तीन घायल

Newsछत्तीसगढ़ के कोरबा में नशे में धुत कार चालक ने पांच लोगों को रौंदा, दो की मौत और तीन घायल

कोरबा, चार जुलाई (भाषा) छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में कथित तौर पर नशे में धुत कार चालक ने एक के बाद एक कई वाहनों को टक्कर मार दी जिससे दो लोगों की मौत हो गई तथा तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार रात लगभग 10 बजे सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की है।

उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि कथित तौर पर नशे में धुत कार चालक ने आईटीआई चौक से कुछ दूरी पर दो मोटरसाइकिल को टक्कर मारी दी जिसके बाद उसने वाहन से नियंत्रण खो दिया और कुछ दूरी पर एक साइकिल सवार को अपनी चपेट में ले लिया।

अधिकारियों ने बताया कि इसके बावजूद यादव ने कार की रफ्तार धीमी नहीं की, विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य मोटरसाइकिल को भी टक्कर मार दी और दोपहिया वाहन को लगभग 150 मीटर तक घसीटता रहा। टक्कर के बाद मोटरसाइकिल चालक और उस पर सवार बालिका दूर जाकर गिरे।

उन्होंने बताया कि हादसे में घायल पांच लोगों को अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान मोहम्मद इस्माइल (75) और छोटेलाल सैनी (35) की मौत हो गई तथा तीन अन्य का उपचार किया जा रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि हादसे के बाद आक्रोशित भीड़ ने कार चालक की जमकर पिटाई कर दी और सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने यादव को भीड़ से बचाया।

उन्होंने बताया कि यादव के हाथ में पहले से फ्रैक्चर था और इसके बावजूद वह नशे में वाहन चला रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर यादव को गिरफ्तार कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है।

भाषा सं संजीव खारी

खारी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles