रोम, चार जुलाई (एपी) दक्षिण-पूर्वी रोम में शुक्रवार सुबह एक गैस स्टेशन पर धमाका हो गया। इस घटना में आठ पुलिस अधिकारियों और एक अग्निशमन कर्मी सहित कम से कम नौ लोग घायल हो गए। पुलिस और बचाव कर्मियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि विस्फोट की आवाज सुबह करीब आठ बजे सुनी गई। विस्फोट के बाद उठे काले धुएं और आग का गोला दूर से भी दिख रहा था।
रोम पुलिस की प्रवक्ता एलिसाबेट्टा एकार्डो ने बताया कि बचाव कार्य के लिए वहां पहुंचे आठ पुलिस अधिकारी घायल हो गए।
उन्होंने इटली के सरकारी प्रसारक आरएआई को बताया, ‘‘पहले विस्फोट के बाद कुछ और विस्फोट हुए। घायल सभी पुलिसकर्मी झुलस गए हैं, लेकिन वे खतरे से बाहर हैं।’’
अग्निशमन विभाग के प्रवक्ता लुका कैरी ने बताया कि विस्फोट में एक अग्निशमनकर्मी भी घायल हुआ है, लेकिन उसकी हालत गंभीर नहीं है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर दस टीम को बचाव कार्य के लिए भेजा गया है।
पुलिस ने बताया कि वह आसपास के इलाके की तलाशी ले रही है ताकि पता लगाया जा सके कि कोई घायल तो नहीं है या पास की इमारतों में तो कोई नहीं फंसा है।
गैस स्टेशन पर धमाके के कारण का तत्काल खुलासा नहीं हुआ है।
एपी धीरज अविनाश
अविनाश