पुणे, चार जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के पुणे में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा ‘कूरियर डिलीवरी एग्जीक्यूटिव’ (सामान पहुंचाने वाला) बनकर 22 वर्षीय एक आईटी पेशेवर के फ्लैट में घुसने और उससे कथित तौर पर दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को शुक्रवार को हिरासत में लिया।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध का महिला के साथ यदि कोई पूर्व संबंध रहा है तो उसकी भी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि यह घटना बुधवार शाम करीब साढ़े सात बजे कोंढवा इलाके में एक हाउसिंग सोसाइटी में घटी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने महिला के फोन से एक सेल्फी ली, जिसमें उसकी पीठ और उसके चेहरे का कुछ हिस्सा दिखाई दे रहा है। उसने एक संदेश छोड़ा, जिसमें उसने चेतावनी दी कि यदि घटना की सूचना किसी को दी तो वह तस्वीरें सोशल मीडिया पर जारी कर देगा।
महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उससे कहा कि वह कूरियर डिलीवरी करने वाला व्यक्ति है और उसने उसे बैंक से संबंधित कोई दस्तावेज दिखाया। शिकायत के मुताबिक, उसने दस्तावेज पर हस्ताक्षर के लिए एक पेन मांगा और जैसे ही महिला पेन लाने के लिए पीछे मुड़ी, तो आरोपी घर में घुस गया और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया।
पुलिस ने बताया, ‘‘महिला को (इसके अलावा) कुछ भी याद नहीं है, क्योंकि उसे रात करीब साढ़े आठ बजे होश आया। इसके बाद महिला ने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी और घटना के बारे में पुलिस को सूचित किया गया।’’
भाषा धीरज पवनेश
पवनेश