भुवनेश्वर, चार जुलाई (भाषा) भाजपा की ओडिशा इकाई के अध्यक्ष मनमोहन सामल ने शुक्रवार को कहा कि विभिन्न चिटफंड कंपनियों द्वारा ठगे गए लगभग पांच लाख लोगों को चार महीने में उनका पैसा वापस मिल जाएगा।
सामल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 1.26 लाख से अधिक लोगों को पहले ही उनका पैसा वापस मिल चुका है।
उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा सरकार चिटफंड कंपनियों द्वारा ठगे गए लोगों को पैसा लौटाएगी, चाहे वह 10,000 रुपये हों या 10 लाख रुपये। चिटफंड कंपनियों द्वारा ठगे गए धन को वापस करना पिछले साल के विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी द्वारा किए गए वादों में से एक था।’’
सामल ने चिटफंड घोटाले के लिए राज्य की पिछली बीजद सरकार को जिम्मेदार ठहराया, जिसमें लाखों लोगों ने अपनी बचत गवां दी थी।
उन्होंने कहा, ‘‘चिटफंड निवेशकों को पैसा लौटाने की प्रक्रिया पहले से ही चल रही है। भाजपा सरकार ने पिछले एक साल में 1,26,137 लोगों को पैसा लौटाया है। आज से चार महीने के भीतर ऐसे अतिरिक्त पांच लाख निवेशकों को उनका पूरा पैसा वापस मिल जाएगा।’’
सामल ने कहा ‘‘पिछली बीजद सरकार ने निवेशकों को बचाने के लिए कुछ नहीं किया, उल्टे पोंजी कंपनियों को बढ़ावा दिया।’’
भाषा शफीक मनीषा
मनीषा