29.8 C
Jaipur
Friday, July 4, 2025

मणिपुर के पहाड़ी जिलों में 200 से अधिक हथियार बरामद

Newsमणिपुर के पहाड़ी जिलों में 200 से अधिक हथियार बरामद

इंफाल, चार जुलाई (भाषा) मणिपुर के चार पहाड़ी जिलों में सुरक्षा बलों ने कुछ ही घंटों तक चले अभियान में आग्नेयास्त्रों सहित 200 से अधिक हथियार और युद्ध संबंधी सामग्री बरामद की है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

बृहस्पतिवार मध्य रात्रि से शुक्रवार सुबह तक चलाए गए संयुक्त अभियान में बरामद विस्फोटकों में इंसास राइफलें, सेल्फ-लोडिंग राइफलें (एसएलआर) और परिष्कृत विस्फोटक उपकरण (आईईडी) शामिल थे।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) लहरी दोरजी ल्हाटू ने कहा, ‘विभिन्न स्थानों पर भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और अन्य युद्ध संबंधी सामग्री छिपाकर रखे जाने के बारे में विशेष खुफिया जानकारी मिलने के बाद, टेंग्नौपाल, कांगपोकपी, चंदेल और चुराचांदपुर जिलों के अंदरूनी और संदिग्ध क्षेत्रों में कई स्थानों पर एक साथ समन्वित अभियान शुरू किए गए।’

पुलिस अधिकारी ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि यह अभियान मणिपुर पुलिस, असम राइफल्स, सेना और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के संयुक्त दलों द्वारा शुरू किया गया।

ल्हाटू ने बताया कि इन अभियानों के परिणामस्वरूप बड़ी संख्या में हथियार, गोला-बारूद, विस्फोटक और अन्य युद्ध संबंधी सामाग्री बरामद की गई।

बरामद हथियारों में 21 इंसास राइफलें, 11 एके सीरीज, 26 एसएलआर, दो स्नाइपर, तीन कार्बाइन, नौ पिस्तौल और 38 पम्पी शामिल हैं।

पम्पी विभिन्न प्रकार के देसी हथियारों के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा सुरक्षा बलों को विभिन्न प्रकार के 109 गोलाबारूद, 30 आईईडी, 10 ग्रेनेड भी मिले।

उन्होंने कहा, ‘मणिपुर पुलिस एक शांतिपूर्ण और सुरक्षित मणिपुर बनाने के अपने संकल्प को दोहराती है। जनता से अनुरोध है कि वे पुलिस और सुरक्षा बलों के साथ सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि या अवैध हथियारों से संबंधित जानकारी तुरंत नजदीकी पुलिस थाने या केंद्रीय नियंत्रण कक्ष को दें।’

इससे पहले दिन में पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि सुरक्षा बलों ने चुराचांदपुर और बिष्णुपुर जिलों में कम से कम 11 आग्नेयास्त्र और युद्ध संबंधी सामग्री बरामद की हैं।

इंफाल पूर्व जिले में अवैध बंदूक रखने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया।

पोस्ट में लिखा गया है, ‘विभिन्न जिलों के सीमांत और संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा बल का तलाशी अभियान जारी है।’

भाषा योगेश अविनाश

अविनाश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles