कोलकाता, चार जुलाई (भाषा) कोलकाता स्थित ‘साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज’ के अधिकारियों ने अलीपुर अदालत को शुक्रवार को बताया कि वे संस्थान को दोबारा खोलने के इच्छुक हैं।
कॉलेज के परिसर में एक छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के आरोप को लेकर यह संस्थान 29 जून से बंद है।
कॉलेज का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील ने कहा कि अधिकारियों को पुलिस से एक ईमेल मिला है जिसमें कहा गया है कि उन्हें अकादमिक उद्देश्यों के लिए कॉलेज को फिर से खोलने पर कोई आपत्ति नहीं है।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने कॉलेज को बताया कि केवल संघ कक्ष (यूनियन रूम)और गार्ड कक्ष को बंद रखा जाएगा और कर्मचारियों की हाजिरी से संबंधित रजिस्टर जैसे दस्तावेजों को अपने कब्जे में रखना होगा।
वकील ने कहा कि कॉलेज ने अदालत को बताया कि 200 से अधिक छात्रों को जल्द ही सेमेस्टर परीक्षाओं में शामिल होना है और उन्हें इसके लिए प्रपत्र भरने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के वेतन का भी भुगतान किया जाना है। उन्होंने कहा कि कॉलेज के अधिकारियों ने परिसर के अंदर उचित सतर्कता बरतने का निर्देश देने का भी अनुरोध किया।
29 जून को जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि ‘साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज’ (जहां एक छात्रा से एक पूर्व छात्र और उसके दो वरिष्ठों द्वारा कथित रूप से बलात्कार किया गया था) के अधिकारियों ने सभी छात्रों के लिए अनिश्चितकाल के लिए कक्षाएं निलंबित करने का फैसला किया है। यह निर्णय कॉलेज के शासी निकाय द्वारा लिया गया था।
इसके पहले कॉलेज के अधिकारियों द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया था, ‘‘ यहां ‘साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज’ में बीए एलएलबी और एलएलएम (जनरल और ऑनर्स) की सभी कक्षाएं निलंबित रहेंगी और कॉलेज परिसर सभी छात्रों के लिए अगले आदेश तक बंद रहेगा, जैसा कि शासी निकाय द्वारा तय किया गया है।’’
अलीपुर अदालत ने एक जुलाई को कोलकाता के कस्बा इलाके में स्थित ‘साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज’ में प्रथम वर्ष की छात्रा से कथित सामूहिक बलात्कार के मामले में तीन आरोपियों की पुलिस हिरासत आठ जुलाई तक बढ़ा दी थी।
भाषा संतोष नरेश
नरेश