ठाणे, चार जुलाई (भाषा) ठाणे जिले के भिवंडी में पुलिस ने 37.37 लाख रुपये मूल्य का 74.584 किलोग्राम गांजा बरामद कर इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
इन तीन आरोपियों में से दो लोग वाहन चालक के रूप में कार्य करते हैं।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) अमरसिंह जाधव ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया, ‘‘विशेष खुफिया सूचना के आधार पर भिवंडी अपराध इकाई – 2 के अधिकारियों ने गांजा बरामद कर तीन आरोपियों को पकड़ लिया, जो गांजे को क्षेत्रीय बाजार में बेचने के लिए ले जा रहे थे।’’
उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान भिवंडी जिले के कल्याण निवासी फैजल अकबर अंसारी (44), भिवंडी निवासी अब्दुल रहमान मुजाहिद अंसारी (20) और अनवर जमीलुद्दीन अंसारी (34) के रूप में हुई।
फैजल और अनवर दोनों पेशे से वाहन चालक हैं जबकि अब्दुल रहमान श्रमिक है।
डीसीपी जाधव ने बताया, ‘‘गुप्त सूचना मिली थी कि बृहस्पतिवार को कुछ व्यक्ति प्रतिबंधित पदार्थ बेचने के लिए भिवंडी के दरगाह रोड पर जा रहे थे और सूचना के आधार पर अपराध इकाई-2 के वरिष्ठ निरीक्षक जनार्दन सोनवेन के नेतृत्व में टीम ने जाल बिछाया।’’
उन्होंने बताया कि इस दौरान प्रतिबंधित पदार्थ लेकर मौके पर पहुंचे उनमें से एक संदिग्ध को रोक लिया गया और तलाशी में उसके पास से मादक पदार्थ बरामद हुआ।
जाधव ने बताया, ‘‘फैजल और अब्दुल अंसारी की तलाशी लेने और अनवर के निवास पर छापे के दौरान पुलिस को कुल 74.584 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। प्रतिबंधित सामग्री कुल 37,37,400 रुपये मूल्य की थी।
उन्होंने बताया कि भिवंडी संभाग के भोइवाडा थाने में स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
भाषा यासिर माधव
माधव