29.8 C
Jaipur
Friday, July 4, 2025

झारखंड सरकार और उपभोक्ताओं को दे सकती है 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली योजना का लाभ : अधिकारी

Newsझारखंड सरकार और उपभोक्ताओं को दे सकती है 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली योजना का लाभ : अधिकारी

जमशेदपुर, चार जुलाई (भाषा)झारखंड सरकार 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली योजना का विस्तार टाटा स्टील यूआईएसएल, सेल(बोकारो) और बीसीसीएल (धनबाद) के बिजली उपभोक्ताओं तक कर सकती है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह आश्वासन शहरी विकास, ऊर्जा और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को राज्य विधानसभा में जमशेदपुर पश्चिम के विधायक और जनता दल यूनाइटेड (जद-यू) विधायक सरयू राय की अध्यक्षता में हुई विधायी समिति की बैठक के दौरान दिया।

राय ने यहां जारी एक बयान में कहा कि राज्य सरकार द्वारा गठित एक समिति ने मामले का अध्ययन किया है और अन्य बिजली सेवा प्रदाताओं के उपभोक्ताओं को 200 यूनिट मुफ्त बिजली और सब्सिडी वाले पेयजल कनेक्शन जैसे लाभ देने की सिफारिश की है। उन्होंने कहा कि अब इस सिफारिश को अंतिम मंजूरी के लिए राज्य मंत्रिमंडल के समक्ष रखा जाएगा।

राय के मुताबिक, सरकार ने राज्य कर्मचारी बीमा योजना (एसईआईएस) के प्रावधानों में संशोधन करने पर भी सहमति व्यक्त की है, ताकि इसे सेवानिवृत्त कर्मचारियों सहित कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए वैकल्पिक बनाया जा सके।

अधिकारियों ने बताया कि जमशेदपुर पश्चिम से विधायक राय ने यह मुद्दा बजट सत्र के दौरान विधानसभा में उठाया था।

शहरी विकास विभाग के अधिकारियों ने बताया कि समिति ने विभिन्न इलाकों में जल कनेक्शन शुल्क की समीक्षा की और सिफारिश की कि शुल्क 7,000 रुपये से अधिक नहीं होना चाहिए।

राय ने कहा कि इस संबंध में जल्द ही अधिसूचना जारी की जाएगी।

भाषा धीरज दिलीप

दिलीप

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles