29.8 C
Jaipur
Friday, July 4, 2025

महाराष्ट्र के पालघर जिले में बाढग्रस्त नदी के पुल से एक व्यक्ति को बचाया गया

Newsमहाराष्ट्र के पालघर जिले में बाढग्रस्त नदी के पुल से एक व्यक्ति को बचाया गया

पालघर, चार जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले में शुक्रवार सुबह 50 वर्षीय एक व्यक्ति बाढ़ग्रस्त नदी के पुल पर करीब एक घंटे तक खतरनाक स्थिति में फंसा रहा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

विक्रमगढ़ तालुका में हुई इस घटना में पीड़ित को वहां से निकालने के लिए बचाव अभियान चलाया गया।

मौजे हटाणे गावठाण निवासी पांडु कालू मोरे ने पूर्वाह्न करीब 10:15 बजे देहारजे पुल को पार करने का प्रयास किया जिसके किनारे कोई सुरक्षा दीवार नहीं है।

उन्होंने बताया कि पुल को पार करते हुए वह बीच में ही फंस गया क्योंकि जलमग्न पुल पर पानी का बहाव बहुत तेज था।

अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद जिला आपदा नियंत्रण प्रकोष्ठ ने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की एक टीम को घटनास्थल पर भेजा।

जिला आपदा नियंत्रण प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया कि उन्होंने पुल पर मोरे का वीडियो देखने के बाद योजना बदल दी।

उन्होंने कहा, ‘ऐसा लग रहा था कि मदद पहुंचने से पहले ही मोरे बह जाएगा। इसके बाद हमने तहसीलदार से स्थानीय स्वयंसेवकों की मदद लेने और उस व्यक्ति को बचाने के लिए कहा।’

अधिकारी ने बताया कि इसके बाद स्थानीय युवाओं की एक टीम ने मोर्चा संभाला और पूर्वाह्न करीब 11:15 बजे मोरे को सुरक्षित निकाल लिया गया।

भाषा

शुभम नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles