29.8 C
Jaipur
Friday, July 4, 2025

एटीएम मशीन में डालने के लिए रखे 1.90 करोड़ रुपये की हेराफेरी के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

Newsएटीएम मशीन में डालने के लिए रखे 1.90 करोड़ रुपये की हेराफेरी के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

ठाणे, चार जुलाई (भाषा) नवी मुंबई में एटीएम मशीन में डालने के लिए रखे 1.90 करोड़ रुपये की हेराफेरी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

कलंबोली थाने के वरिष्ठ निरीक्षक राजेंद्र कोठे ने बताया कि आरोपी धनराज भोइर एक निजी कंपनी में एटीएम ऑपरेटर है और उसने इस वर्ष फरवरी से जून के बीच यह अपराध किया।

कोठे ने बताया, “धनराज को कलंबोली, कामोठे और खारघर की 16 एटीएम मशीनों में डालने के लिए नकदी दी गई थी। हालांकि, उसने 1.90 करोड़ रुपये की हेराफेरी की और इसका इस्तेमाल अपने निजी फायदे के लिए किया। यह अपराध तब प्रकाश में आया जब एक ऑडिट में ‘एटीएम कैश रिफिल रिकॉर्ड’ में विसंगतियां पाई गईं। आरोपी की पहचान इन सभी एटीएम के बीच एकमात्र कड़ी के रूप में सामने आई।”

अधिकारी ने बताया कि आपराधिक विश्वासघात और अन्य अपराधों से जुड़ी भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किए जाने के बाद धनराज को गिरफ्तार कर लिया गया।

कोठे ने बताया कि हेराफेरी की गई धनराशि की बरामदगी के लिए जांच जारी है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या इस अपराध में उसका कोई सहयोगी था या नहीं।

भाषा जितेंद्र अविनाश

अविनाश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles