नयी दिल्ली, चार जुलाई (भाषा) टाटा समूह की खुदरा इकाई ट्रेंट लिमिटेड का एकल आधार पर राजस्व चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 19.7 प्रतिशत बढ़कर 5,061 करोड़ रुपये रहा।
ट्रेंट ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि पिछले साल इसी तिमाही में उसकी एकल आधार पर आय 4,228 करोड़ रुपये रही थी।
वेस्टसाइड, जूडियो और स्टार जैसे ब्रांड नामों से खुदरा स्टोर संचालित करने वाली कंपनी ने कहा कि जून तिमाही की आय में विदेशी बाजार से प्राप्त राजस्व शामिल नहीं है।
कंपनी ने कहा, “जून के अंत तक हमारी दुकानों में 248 वेस्टसाइड, 766 जूडियो (यूएई में दो मिलाकर) और अन्य 29 स्टोर शामिल थे।”
अप्रैल-जून की अवधि के दौरान, ट्रेंट ने वेस्टसाइड के लिए एक स्टोर और जूडियो के लिए 11 स्टोर खोले।
भाषा अनुराग रमण
रमण