जयपुर, चार जुलाई (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र व राज्य सरकार महिला सशक्तीकरण के लिए निरंतर काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए प्रदेश सरकार कृत संकल्पित है।
मुख्यमंत्री ने यहां राज्य महिला सदन, सांगानेर में सामूहिक विवाह सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात कही। शर्मा ने कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन जरुरतमंदों का सहारा बन रहे हैं, ऐसे आयोजन समाज को सकारात्मक दिशा प्रदान करते हैं।
उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन राज्य सरकार की सामाजिक समावेशन और महिला सशक्तीकरण के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक है। यह आयोजन सामाजिक और आर्थिक रूप से वंचित बेटियों के लिए एक नया सवेरा है। इससे उन्हें सम्मान, स्नेह और आत्मनिर्भरता की राह मिली है।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘पिछले सामूहिक विवाह कार्यक्रम के बाद 1,900 से अधिक युवकों ने यहां की बेटियों से विवाह के लिए आवेदन किया था। इनमें से 11 योग्य युवकों का चयन किया गया, जो आज हमारी लाडलियों के जीवनसाथी बने हैं। यह चयन प्रक्रिया पारदर्शी रही, इसमें बेटियों के सम्मान और उनकी पसंद को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई।’’
आधिकारिक बयान के अनुसार शर्मा ने कहा कि सरकार का दृढ़ संकल्प है कि राज्य की हर बेटी, हर महिला न केवल आत्मनिर्भर बने, बल्कि समाज में अपनी विशिष्ट पहचान बनाए। प्रदेश सरकार ने उनके कल्याण और सशक्तीकरण के लिए अनेक योजनाएं शुरू की हैं, जिनका सीधा लाभ लाखों बालिकाओं और महिलाओं तक पहुंच रहा है।
मुख्यमंत्री ने 11 लाडलियों और उनके जीवनसाथियों को सुखी-वैवाहिक जीवन के लिए आशीर्वाद भी दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 21-21 हजार रुपये की सहायता राशि के चैक भेंट किए।
भाषा
पृथ्वी, रवि कांत
रवि कांत