29.8 C
Jaipur
Friday, July 4, 2025

डेल्टा इलेक्ट्रॉनिक्स, तमिलनाडु सरकार कृष्णागिरी में उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करेगी

Newsडेल्टा इलेक्ट्रॉनिक्स, तमिलनाडु सरकार कृष्णागिरी में उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करेगी

चेन्नई, चार जुलाई (भाषा) बिजली और ऊर्जा प्रबंधन कंपनी डेल्टा इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने तमिलनाडु में तकनीकी उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने के लिए तमिलनाडु कौशल विकास निगम (टीएनएसडीसी) के साथ साझेदारी की है।

कृष्णागिरी जिले में स्थापित होने वाला प्रस्तावित केंद्र इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिजाइन और विनिर्माण, औद्योगिक स्वचालन, रोबोटिक्स और प्रोग्रामेबल लॉजिक कंट्रोलर (पीएलसी) प्रोग्रामिंग सहित अन्य क्षेत्रों में उन्नत प्रशिक्षण प्रदान करेगा।

समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने पर टिप्पणी करते हुए, डेल्टा इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के अध्यक्ष बेंजामिन लिन ने कहा, ‘‘जैसे-जैसे भारत वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनने की ओर तेजी से बढ़ रहा है, कुशल प्रतिभाएं मुख्य अंतर पैदा करेंगी। यह उत्कृष्टता केंद्र शिक्षा, उद्योग और नवोन्मेष को एक साथ लाकर समावेशी प्रगति के लिए डेल्टा की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।’’

यह केंद्र वैश्विक प्रमाणन मानकों के अनुरूप तीन से छह महीने के प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदान करेगा।

लिन ने कहा, ‘‘हम टीएनएसडीसी के दृष्टिकोण के लिए उनके आभारी हैं तथा इस तरह की और अधिक परिवर्तनकारी परियोजनाओं का समर्थन करने के लिए तत्पर हैं।’’

यह केंद्र रोजगार और विविधता पर भी ध्यान केंद्रित करेगा, जिसमें सुनिश्चित नियोजन (प्लेसमेंट) सहायता तथा महिलाओं और आर्थिक रूप से वंचित युवाओं का समर्पित समावेश शामिल होगा।

डेल्टा इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के प्रबंध निदेशक निरंजन नायक ने कहा कि कंपनी को भविष्य के लिए तैयार कुशल कार्यबल बनाने के लिए राज्य सरकार के साथ साझेदारी करने पर गर्व है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles