29.8 C
Jaipur
Friday, July 4, 2025

रेल मंत्रालय ने सिग्नल और दूरसंचार सदस्य का पद बहाल करने के कर्मचारी संघ के अनुरोध को ठुकराया

Newsरेल मंत्रालय ने सिग्नल और दूरसंचार सदस्य का पद बहाल करने के कर्मचारी संघ के अनुरोध को ठुकराया

(जीवन प्रकाश शर्मा)

नयी दिल्ली, चार जुलाई (भाषा) रेल मंत्रालय ने 2020 में भंग किए गए सिग्नल एवं दूरसंचार (एस एंड टी) सदस्य के पद को फिर से सृजित करने के कर्मचारियों के एक संगठन के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया है।

कर्मचारियों के संगठन ने 24 सितंबर, 2024 को शिकायत पोर्टल के माध्यम से प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि सदस्य (एस एंड टी) का एक अलग पद सिग्नल और दूरसंचार कर्मचारियों के हितों की पूर्ति करेगा, जो वर्तमान में अलग-थलग महसूस करते हैं।

इंडियन रेलवे एस एंड टी मेंटेनर्स यूनियन (आईआरएसटीएमयू) के महासचिव आलोक चंद्र प्रकाश ने पत्र में इस बात पर प्रकाश डाला कि महानिदेशक (एस एंड टी) के पद को 16 अप्रैल, 2019 को सदस्य (एस एंड टी) में अपग्रेड किया गया था। हालांकि, लगभग डेढ़ साल बाद आठ सितंबर, 2020 को इसे सदस्य (अवसंरचना) के एक नए पद से बदल दिया गया।

पीएमओ ने इस अनुरोध को रेल मंत्रालय को भेज दिया जिसने हाल ही में सूचित किया, ‘‘रेलवे बोर्ड के कार्यालय में संबंधित शाखा/अधिकारियों के साथ आवश्यक विचार-विमर्श के बाद इसे वर्तमान समय में व्यवहार्य नहीं पाया गया है।’’

प्रकाश ने मंत्रालय के निर्णय पर निराशा व्यक्त की और कहा कि सिग्नल एवं दूरसंचार विभाग के कर्मचारी रेल परिचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, लेकिन ‘रेलवे बोर्ड में कोई भी अधिकारी नहीं हैं जो हमारी शिकायतों का प्रतिनिधित्व करते हों और हमारी मांगों को उठाता हों’।

प्रकाश ने रेलवे बोर्ड में सदस्य (एस एंड टी) के एक अलग पद की अपनी मांग को उचित ठहराते हुए ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘देश में सुरक्षित ट्रेन परिचालन के लिए मजबूत और सक्षम एस एंड टी कार्यबल महत्वपूर्ण है। हाल के दिनों में सिग्नल से जुड़े पहलुओं में तकनीकी गड़बड़ियों के कारण कई दुर्घटनाएं हुई हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘रेलवे की संपत्ति दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। ट्रेन संचालन में कई गुना वृद्धि हुई है। नयी लाइनें बिछाई गई हैं और कई नए स्टेशन बने हैं, लेकिन दुर्भाग्य से एस एंड टी कर्मचारियों की संख्या नहीं बढ़ाई गई है। इसके विपरीत, विभाग में रिक्तियां हैं, जिससे मौजूदा कर्मचारियों पर अतिरिक्त तनाव और बोझ पड़ रहा है।’’

वर्तमान में रेलवे बोर्ड में बुनियादी ढांचे, ‘ट्रैक्शन एंड रोलिंग स्टॉक’, संचालन और व्यवसायिक विकास और वित्त के लिए चार सदस्य पद हैं। एस एंड टी कर्मचारियों की लंबे समय से यह मांग लंबित है कि एक अलग सदस्य (एस एंड टी) पद सृजित किया जाए। इन कर्मचारियों का मानना ​​है कि ट्रेन संचालन में उनकी भूमिका ‘ट्रैक्शन एंड रोलिंग स्टॉक’ जितनी ही महत्वपूर्ण है।

‘ट्रैक्शन एंड रोलिंग स्टॉक’ का मतलब रेलवे में पटरी पर चलने वाले सभी तरह के वाहनों से है जिनमें इंजन और अन्य डिब्बे (कोच और वैगन) शामिल हैं।

प्रकाश ने अपने पत्र में अतिरिक्त सदस्य (सिग्नल) के पद को भरने का भी अनुरोध किया था क्योंकि यह एक फरवरी, 2023 को रिक्त हो गया था।

लेकिन मंत्रालय ने कहा, ‘‘ यह सूचित किया जाता है कि श्रीमती विजयलक्ष्मी कौशिक को बोर्ड के 16 अक्टूबर, 2024 के आदेश के तहत अतिरिक्त सदस्य (सिग्नल) नियुक्त किया गया है।’’

भाषा संतोष अविनाश

अविनाश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles