29.8 C
Jaipur
Friday, July 4, 2025

विशेष अदालत ने कोलकाता में चुनाव बाद हत्या की जांच पूरी होने में देरी पर सवाल उठाए

Newsविशेष अदालत ने कोलकाता में चुनाव बाद हत्या की जांच पूरी होने में देरी पर सवाल उठाए

कोलकाता, चार जुलाई (भाषा) कोलकाता में 2021 में चुनाव के बाद एक व्यक्ति की हत्या के मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा जांच पूरी करने में देरी पर सवाल उठाते हुए एक विशेष अदालत ने शुक्रवार को 18 आरोपियों को सुनवाई की अगली तारीख पर उपस्थित होने के लिए समन जारी करने का निर्देश दिया।

मामले की अगली सुनवाई 18 जुलाई को है।

यहां बिचार भवन स्थित विशेष सीबीआई अदालत के न्यायाधीश ने निर्देश दिया कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के विधायक परेश पाल और कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के पार्षद स्वप्न समद्दार सहित 18 लोग 18 जुलाई को अदालत के समक्ष पेश हों।

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव, 2021 के बाद हुई हिंसा के एक मामले में पूर्वी कोलकाता के कंकुरगाछी इलाके में भाजपा कार्यकर्ता अभिजीत सरकार की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी।

जांच पूरी होने में हो रही देरी पर सवाल उठाते हुए अदालत ने एजेंसी से प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा।

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने पूर्वी कोलकाता के कंकुरगाछी इलाके में सरकार की हत्या की जांच 2021 में सीबीआई को सौंपी दी थी और केंद्रीय एजेंसी पहले ही मामले में आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है।

अदालत ने सीबीआई के वकील से आरोपपत्र की प्रतियां आरोपियों को सौंपने को भी कहा।

भाषा नोमान दिलीप

दिलीप

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles