29.8 C
Jaipur
Friday, July 4, 2025

महाराष्ट्र सरकार हर साल तीन अक्टूबर को ‘शास्त्रीय मराठी भाषा दिवस’ के रूप में मनाएगी

Newsमहाराष्ट्र सरकार हर साल तीन अक्टूबर को ‘शास्त्रीय मराठी भाषा दिवस’ के रूप में मनाएगी

मुंबई, चार जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र सरकार ने घोषणा की है कि पिछले साल केंद्र द्वारा मराठी को शास्त्रीय भाषा का दर्जा देने के फैसले के बाद अब हर साल तीन अक्टूबर को ‘शास्त्रीय मराठी भाषा दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा। सरकार की ओर से यह भी कहा गया कि तीन से नौ अक्टूबर को हर साल ‘शास्त्रीय मराठी भाषा सप्ताह’ मनाया जाएगा।

मराठी भाषा विभाग द्वारा बृहस्पतिवार को जारी एक सरकारी प्रस्ताव (जीआर) में कहा गया है कि इस कदम का उद्देश्य 2,500 वर्षों से अधिक पुरानी मराठी भाषा की समृद्ध भाषाई और साहित्यिक विरासत के बारे में जागरूकता बढ़ाने, इसके संरक्षण और इसमें विद्वानों की भागीदारी को बढ़ावा देना है।

हर साल दिवस और सप्ताह मनाने का निर्णय तीन अक्टूबर, 2024 को पारित केंद्रीय मंत्रिमंडल के उस प्रस्ताव पर आधारित है जिसमें मराठी को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिया गया है।

सरकारी प्रस्ताव के अनुसार, सभी सरकारी और अर्ध-सरकारी कार्यालयों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, विश्वविद्यालयों, स्कूलों, कॉलेजों, निजी उद्यमों और वित्तीय संस्थानों को निर्दिष्ट सप्ताह के दौरान मराठी भाषा की लोकप्रियता और संरक्षण से संबंधित कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया गया है।

इन कार्यक्रमों में व्याख्यान, सेमिनार, प्राचीन ग्रंथों और शिलालेखों की प्रदर्शनी, प्रश्नोत्तरी, निबंध प्रतियोगिताएं और अन्य शैक्षिक व सांस्कृतिक गतिविधियां शामिल होंगी।

अपने जिलों में जिलाधिकारी मराठी भाषा समिति के प्रमुख होंगे और उन्हें कार्यक्रमों की योजना और क्रियान्वयन की देखरेख करने के लिए कहा गया है।

सरकारी आदेश में कहा गया है कि उन्हें सप्ताह के दौरान आयोजित गतिविधियों की विस्तृत रिपोर्ट 31 अक्टूबर तक भाषा निदेशालय को सौंपनी होगी।

इन समारोहों का खर्च संबंधित विभागों और कार्यालयों के नियमित बजटीय आवंटन के माध्यम से पूरा किया जाना है। पिछले साल केंद्र ने मराठी, पाली, प्राकृत, असमिया और बंगाली भाषा को शास्त्रीय भाषा का दर्जा देने को मंजूरी दी थी।

भाषा संतोष पवनेश

पवनेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles