न्यूयॉर्क, चार जुलाई (भाषा) अमेरिका में भारतीय मूल के एक व्यक्ति को विमान में सहयात्री से कथित तौर पर झगड़ा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। स्थानीय मीडिया ने बताया कि इस विमान ने फिलाडेल्फिया से मियामी के लिए उड़ान भरी थी।
‘7 न्यूज’ ने बताया कि एक अन्य सहयात्री द्वारा मोबाइल फोन से बनाए गए वीडियो में दो लोगों (कीनू इवांस और ईशान शर्मा) को विमान में कथित तौर पर झगड़ा करते हुए दिखाया गया है, जबकि अन्य लोग उन्हें लड़ाई नहीं करने के लिए कह रहे हैं।
मियामी-डेड शेरिफ कार्यालय (एमडीएसओ) ने सोमवार रात विमान के उतरने के बाद शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। रिपोर्ट में अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि उसके चेहरे पर चोट के निशान थे और उसे टांके लगाने की जरूरत थी।
रिपोर्ट के अनुसार, इवांस (जिनके चेहरे पर कुछ खरोंचें थीं) ने कहा कि वीडियो फुटेज में पूरी घटना नहीं दिखाई गई है।
शर्मा पर मारपीट का आरोप लगाया गया है और फिलहाल वह हिरासत में है।
भाषा
संतोष अविनाश
अविनाश