छत्रपति संभाजीनगर, चार जुलाई (भाषा) धाराशिव के तुलजापुर स्थित प्रसिद्ध तुलजा भवानी मंदिर का प्रबंधन करने वाले ट्रस्ट ने तंबाकू सेवन और थूकने के आरोप में आठ पुजारियों के खिलाफ कार्रवाई की है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि इन आठ पुजारियों को उनके कृत्य के बारे में स्पष्टीकरण देने के लिए नोटिस जारी किया गया है।
अधिकारी ने कहा, ‘छह लोगों ने नोटिस का जवाब दिया और माफी मांगी। उन्हें एक महीने के लिए मंदिर में प्रवेश करने से प्रतिबंधित कर दिया गया। अन्य दो (जिन्होंने जवाब नहीं दिया) को तीन महीने के लिए मंदिर में प्रवेश करने से रोक दिया गया है।’
भाषा शुभम रंजन
रंजन