नयी दिल्ली, चार जुलाई (भाषा) टाटा स्टील ने शुक्रवार को कहा कि उसे ओडिशा में अपने सुकिंदा क्रोमाइट ब्लॉक से खनिजों के प्रेषण में कथित कमी के लिए जाजपुर में खान उप निदेशक से 1,902 करोड़ रुपये का मांग नोटिस मिला है।
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि वह उपयुक्त कानूनी मंच पर इसे चुनौती देगी।
टाटा स्टील ने कहा, ”कंपनी को खान विकास और उत्पादन समझौते के संदर्भ में चौथे वर्ष (23 जुलाई, 2023 से 22 जुलाई, 2024) के लिए कंपनी के सुकिंदा क्रोमाइट ब्लॉक से खनिजों के प्रेषण में कमी के संबंध में जाजपुर के खान उप निदेशक कार्यालय से एक मांग पत्र मिला है।”
कंपनी ने कहा, ”खान विकास और उत्पादन समझौते के अनुसार सुकिंदा क्रोमाइट ब्लॉक के लिए कंपनी द्वारा खनिज प्रेषण में कथित कमी के चलते कमी की मात्रा के बिक्री मूल्य और प्रदर्शन सुरक्षा के विनियोजन सहित कुल 19,02,72,53,760 रुपये की मांग हुई है।”
बयान के मुताबिक कंपनी प्रबंधन का मानना है कि राज्य की मांगों में औचित्य और ठोस आधार का अभाव है और कंपनी उचित मंच पर अपील करेगी।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण