बेंगलुरु, चार जुलाई (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार ने ‘एयरोस्पेस पार्क’ स्थापित करने के लिए देवनहल्ली में कर्नाटक औद्योगिक क्षेत्र विकास बोर्ड (केआईएडीबी) द्वारा उपजाऊ भूमि के अधिग्रहण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट करने के लिए किसान प्रतिनिधियों और संगठनों से 10 दिन का समय मांगा है।
पहले ही जारी की जा चुकी अंतिम अधिसूचना के कारण उत्पन्न कानूनी चुनौतियों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि 15 जुलाई को एक बैठक निर्धारित है और उसमें सरकार का रुख स्पष्ट किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को किसान प्रतिनिधियों और संगठनों के साथ चर्चा की।
देवनहल्ली तालुका के 13 गांवों में किसान एक हजार एकड़ से अधिक भूमि अधिग्रहण का विरोध कर रहे हैं।
सिद्धरमैया ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘देवनहल्ली तालुका के चन्नारायपटना में कई संगठन और प्रदर्शनकारी (बैठक में) शामिल हुए हैं। मैंने उन्हें आज बैठक के लिए बुलाया था। चूंकि प्रारंभिक और अंतिम अधिसूचनाएं पहले ही जारी की जा चुकी हैं, इसलिए कुछ कानूनी मुद्दे हैं। इसलिए मैंने प्रदर्शनकारियों से 10 दिन का समय मांगा है…’
उन्होंने कहा, ‘अगली बैठक के लिए 15 जुलाई की तारीख तय की गई है।’
भाषा नोमान नरेश
नरेश