भुवनेश्वर, चार जुलाई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओडिशा इकाई को आगामी आठ जुलाई तक नया अध्यक्ष मिलने की संभावना है। पार्टी ने शुक्रवार को इसके चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की है।
पार्टी के राज्य निर्वाचन अधिकारी एवं बालासोर से सांसद प्रताप चंद्र सारंगी द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए औपचारिक अधिसूचना छह जुलाई को जारी की जाएगी।
बयान में कहा गया है कि नामांकन पत्र दाखिल करने की तिथि सात जुलाई है, जबकि राज्य इकाई के अध्यक्ष पद के लिए अगर जरूरत हुई, तो मतदान आठ जुलाई को होंगे।
इसमें कहा गया है कि नए अध्यक्ष और केंद्रीय परिषद सदस्य के नाम आठ जुलाई को ही घोषित कर दिए जाएंगे।
पुरी में रथ यात्रा के दौरान भगदड़ के कारण संगठनात्मक चुनाव स्थगित कर दिया गया था।
पार्टी के सूत्रों ने बताया कि कई वरिष्ठ नेता इस पद की दौड़ में हैं तथा मौजूदा अध्यक्ष मनमोहन सामल एक और कार्यकाल चाहते हैं।
भाषा यासिर दिलीप
दिलीप