30.3 C
Jaipur
Saturday, July 5, 2025

प्रौद्योगिकियों का लाभ उठाकर ‘‘कचरे से संपदा’’ की नीति अपनाएं: हरियाणा के राज्यपाल

Newsप्रौद्योगिकियों का लाभ उठाकर ‘‘कचरे से संपदा’’ की नीति अपनाएं: हरियाणा के राज्यपाल

चंडीगढ़, चार जुलाई (भाषा) हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शुक्रवार को कहा कि देश भर के शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी) के अध्यक्षों और प्रतिनिधियों को कचरा प्रबंधन में उन्नत प्रौद्योगिकियों का लाभ उठाकर ‘‘कचरे से संपदा’’ की नीति अपनानी चाहिए।

दत्तात्रेय गुरुग्राम जिले के मानेसर में राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के शहरी स्थानीय निकायों के दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे।

राज्यपाल ने कहा कि इस तरह की पहल से न केवल स्वच्छता अभियान को नयी गति मिलेगी, बल्कि शहरी स्थानीय निकायों के आर्थिक संसाधनों में भी उल्लेखनीय वृद्धि होगी।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित किया।

हरियाणा के राज्यपाल ने विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण और उनकी टीम को शहरी स्थानीय निकायों के अध्यक्षों के लिए पहली बार राष्ट्रीय सम्मेलन के ‘‘सफलतापूर्वक’’ आयोजन पर बधाई दी।

उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि देश भर से आए प्रतिनिधियों ने न केवल गहन विचार-विमर्श में भाग लिया, बल्कि शहरी विकास से संबंधित सर्वोत्तम प्रथाओं को भी साझा किया।

राज्यपाल ने कहा कि सम्मेलन में शहरी प्रशासन से संबंधित कई प्रमुख मुद्दों पर सार्थक और रचनात्मक चर्चा हुई, जो भविष्य में नीति-निर्माण के लिए एक मूल्यवान मार्गदर्शक के रूप में काम करेगी।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे देश में स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया, जिससे नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता और सकारात्मक सोच पैदा हुई है।

भाषा नेत्रपाल रंजन

रंजन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles