रोम, चार जुलाई (एपी) दक्षिण-पूर्वी रोम में शुक्रवार सुबह एक गैस स्टेशन पर विस्फोट हो गया। इस घटना में नौ पुलिस अधिकारियों और एक अग्निशमन कर्मी सहित कम से कम 25 लोग घायल हो गए। स्थानीय अधिकारियों और बचाव कर्मियों ने यह जानकारी दी।
विस्फोट सुबह करीब आठ बजे हुआ और इसकी आवाज दूर तक सुनी गई। विस्फोट के बाद उठा काला धुआं और आग का गोला दूर से ही दिख रहा था।
रोम के महापौर रॉबर्टो गुआल्तिएरी ने बताया कि स्थानीय पुलिस और अग्निशमन दल गैस रिसाव की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे, उनके पहुंचने के बाद वहां दो विस्फोट हुए।
रोम पुलिस की प्रवक्ता एलिसाबेट्टा एकार्डो ने बताया कि 16 निवासी घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है और उन्हें रोम के कैसिलिनो अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने बताया कि घायलों में नौ पुलिस, दमकल और अन्य एजेंसी के कर्मचारी हैं।
आग पर काबू पाने के लिए पंद्रह अग्निशमन दल घटनास्थल पर मौजूद हैं।
रोम के अभियोजक धमाकों का कारण जानने के लिए जांच कर रहे हैं।
पहले धमाके के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गैस स्टेशन के पास स्थित एक खेल केंद्र को तुरंत खाली करा लिया तथा कई बच्चों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
पुलिस ने बताया कि वह आसपास के इलाके की तलाशी ले रही है ताकि पता लगाया जा सके कि कोई घायल तो नहीं है या पास की इमारतों में तो कोई नहीं फंसा है।
स्थानीय लोगों ने मीडिया को बताया कि धमाका इतना जोरदार और भयावह था कि लगा कि भूकंप आ गया है।
कैथोलिक ईसाई धर्म के शीर्ष नेता पोप लियो 14वें ने कहा कि वह विस्फोट से प्रभावित लोगों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने कहा कि वह घटनाक्रम पर बारीकी से नज़र रख रही हैं।
एपी नोमान अविनाश
अविनाश