देवरिया, चार जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में एक नाबालिग छात्रा का शव बरामद किया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार बिहार की रहने वाली 13 वर्षीय छात्रा का शव बृहस्पतिवार की शाम को जिले के बनकटा थाना क्षेत्र में रामपुर बुजुर्ग गांव से सलेमपुर-मैरवा मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली कच्ची सड़क के किनारे खेत में मिला। शव की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार बिहार के सीवान जिले की छात्रा बुधवार को सुबह स्कूल गई थी और वह अपना बैग स्कूल में छोड़कर लापता हो गई। परिजनों ने उसकी तलाश की और वहां मैरवा थाने में गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
देवरिया जिले के बनकटा क्षेत्र में उसका शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने प्रारंभिक कार्रवाई शुरू कर दी है। शव मिलने के समय छात्रा ने लोअर और टी-शर्ट पहन रखा था। छात्रा के हाथ और पैर मुड़े हुए थे और ग्रामीणों ने छात्रा के साथ दुष्कर्म की आशंका जताई है।
भाटपार रानी क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) शिव प्रताप सिंह ने मौके का निरीक्षण करने के बाद संवाददाताओं को बताया कि छात्रा की अन्यत्र हत्या कर उसका शव यहां फेंका गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सीओ ने कहा कि जल्द ही इस मामले को सुलझा लिया जाएगा।
भाषा
सं, आनन्द, रवि कांत
रवि कांत