30.3 C
Jaipur
Saturday, July 5, 2025

फलस्तीन समर्थक समूह ने खुद पर प्रतिबंध लगाने के ब्रिटेन सरकार के फैसले पर रोक की अपील की

Newsफलस्तीन समर्थक समूह ने खुद पर प्रतिबंध लगाने के ब्रिटेन सरकार के फैसले पर रोक की अपील की

लंदन, चार जुलाई (एपी) फलस्तीन समर्थक कार्यकर्ताओं के समूह ‘पैलेस्टाइन एक्शन’ ने खुद को आतंकवाद रोधी कानूनों के तहत प्रतिबंधित करने के ब्रिटिश सरकार के फैसले पर अस्थायी रूप से रोक लगाने की शुक्रवार को मांग की।

‘पैलेस्टाइन एक्शन’ के कार्यकर्ताओं ने पिछले महीने एक सैन्य अड्डे में घुसकर दो विमानों में तोड़फोड़ की थी, जिसके बाद ब्रिटेन सरकार ने समूह पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है।

प्रतिबंध को इस सप्ताह की शुरुआत में संसद से मंजूरी मिल गई थी, जिसके बाद इसे मध्यरात्रि से लागू करने की योजना है।

प्रतिबंध के बाद समूह की सदस्यता और इसके कार्यों का समर्थन करना एक अपराध हो जाएगा, जिसके लिए 14 साल तक की जेल की सजा हो सकती है।

समूह के सह-संस्थापक हुदा अमोरी की ओर से पेश वकील रजा हुसान ने कहा कि उनके मुवक्किल ने कभी भी किसी व्यक्ति को नुकसान पहुंचाने के लिए नहीं उकसाया।

वकील ने कहा, “हम आपसे इस प्रतिबंध पर 21 जुलाई तक रोक लगाने की अपील करते हैं। हमारा मानना है कि वैधानिक शक्ति का गलत, भेदभावपूर्ण और सत्तावादी तरीके से दुरुपयोग करते हुए यह प्रतिबंध लगाया गया है। यह सामान्य कानून की मूल परंपरा से अलग है और मानवाधिकार अधिनियम के विपरीत है।”

न्यायमूर्ति मार्टिन चैम्बरलेन शुक्रवार को इस पर फैसला सुना सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि गाजा में इजराइल के हमलों को ब्रिटेन सरकार की ओर से समर्थन दिए जाने के खिलाफ पिछले महीने फलस्तीन समर्थक कार्यकर्ताओं ने ब्राइज नॉर्टन में रॉयल एयर फोर्स के अड्डे में घुसकर दो विमानों को क्षतिग्रस्त कर दिया था।

पुलिस ने कहा कि इस घटना से 94 लाख अमेरिकी डॉलर का नुकसान हुआ। इस मामले में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

घटना के कुछ दिन बाद गृह मंत्री यवेट कूपर ने ‘पैलेस्टाइन एक्शन’ को आतंकवादी संगठन घोषित करने की योजना का ऐलान किया था।

एपी जोहेब नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles