इंफाल, चार जुलाई (भाषा) मणिपुर के मुख्य सचिव पीके सिंह ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की संभावित यात्रा के बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है।
सिंह ने कुछ खबरों के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में यह बात कही, जिनमें कहा गया है कि मोदी इस महीने के अंत में जातीय संघर्ष से प्रभावित राज्य का दौरा कर सकते हैं।
सिंह ने यहां एक कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से कहा, “हमें ऐसी किसी योजना के बारे में जानकारी नहीं है। उम्मीद तो है, लेकिन अभी तक कुछ भी सामने नहीं आया है।”
मोदी फिलहाल दो जुलाई से नौ जुलाई तक पांच देशों की यात्रा पर हैं।
मीडिया में आईं कुछ खबरों में दावा किया गया है कि केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन और राज्यपाल अजय भल्ला ने दो अलग-अलग बैठकें की हैं और सुरक्षा बलों को प्रधानमंत्री की संभावित यात्रा के बारे में बताया गया है।
भाषा जोहेब दिलीप
दिलीप