30.3 C
Jaipur
Saturday, July 5, 2025

इंग्लैंड ने तीसरे दिन चाय के विश्राम तक पांच विकेट पर 355 रन बनाये

Newsइंग्लैंड ने तीसरे दिन चाय के विश्राम तक पांच विकेट पर 355 रन बनाये

बर्मिंघम, चार जुलाई (भाषा) इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को चाय के विश्राम तक पांच विकेट पर 355 रन बनाकर अच्छी वापसी की।

चाय के विश्राम लिए खेल रोके जाते समय विकेटकीपर जेमी स्मिथ 157 और हैरी ब्रुक 140 रन पर क्रीज पर डटे हुए थे। दोनों ने छठे विकेट 271 रन की अटूट साझेदारी कर मैच में इंग्लैंड की वापसी करायी।

दिन की शुरुआती सत्र में आक्रामक रवैया अपनाने वाली इस जोड़ी ने दूसरे सत्र में सतर्कता से बल्लेबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों को सफलता हासिल करने का मौका नहीं दिया।  टीम ने इस सत्र में 28 ओवर में 106 रन बनाये।

भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाये है। इंग्लैंड अब भी भारत से 232 रन पीछे है।

भाषा आनन्द

आनन्द

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles