नयी दिल्ली/बेंगलुरु, चार जुलाई (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोना तस्करी से जुड़े धन शोधन मामले में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव की 34 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि विक्टोरिया लेआउट में एक आवास और बेंगलुरु के अर्कावती लेआउट में एक आवासीय भूखंड, तुमकुर में एक औद्योगिक भूखंड और अनेकल तालुक में एक कृषि भूमि को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत जब्त किया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि इन संपत्तियों का कुल बाजार मूल्य लगभग 34.12 करोड़ रुपये है।
संघीय जांच एजेंसी ने राव की कथित संलिप्तता वाले सोना तस्करी गिरोह के संबंध में सीबीआई और डीआरआई (राजस्व खुफिया निदेशालय) की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए पीएमएलए मामला दर्ज किया था।
कन्नड़ अभिनेत्री राव को तीन मार्च को दुबई से आने के बाद बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था। एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए, डीआरआई अधिकारियों ने अभिनेत्री को हिरासत में लिया और उनके कब्जे से 12.56 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का 14.2 किलोग्राम सोना बरामद किया।
भाषा शफीक माधव
माधव