मुंबई, चार जुलाई (भाषा) बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने शुक्रवार को बताया कि उनकी अगली फिल्म “बैटल ऑफ गलवान” होगी, जो 2020 में गलवान घाटी में हुई झड़प पर आधारित है।
फिल्म का निर्देशन “शूटआउट एट लोखंडवाला” के निर्देशक अपूर्वा लाखिया करेंगे।
खान (59) ने ‘इंस्टाग्राम’ पर 1.22 मिनट की मोशन पोस्टर क्लिप साझा की, जिसमें वह जबरदस्त अंदाज में नजर आ रहे हैं।
क्लिप के अनुसार, यह फिल्म भारत की सबसे भीषण लड़ाइयों में से एक लड़ाई पर आधारित है, जिसमें एक भी गोली नहीं चली थी।
क्लिप में कहा गया है कि समुद्र तल से 15,000 फुट की ऊंचाई पर लड़ी गई यह लड़ाई भारत के अदम्य साहस का प्रमाण है।
फिल्म के बारे में अन्य जानकारी अभी साझा नहीं की गई है।
जून 2020 में गलवान घाटी में हुई झड़प में 20 भारतीय सैन्यकर्मी शहीद हो गए थे। यह दशकों बाद भारत और चीन के बीच सबसे गंभीर सैन्य संघर्ष था।
भाषा जोहेब माधव
माधव