30.3 C
Jaipur
Saturday, July 5, 2025

चेक गणराज्य में बिजली गुल, प्राग में सार्वजनिक परिवहन बाधित

Newsचेक गणराज्य में बिजली गुल, प्राग में सार्वजनिक परिवहन बाधित

प्राग, चार जुलाई (एपी) चेक गणराज्य की राजधानी और देश के अन्य क्षेत्रों में शुक्रवार को अस्थायी रूप से बिजली गुल हो गई, जिससे सार्वजनिक परिवहन और स्थानीय ट्रेन सेवा ठप हो गईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

राजधानी के परिवहन प्राधिकरण ने बताया कि प्राग का भूमिगत रेल नेटवर्क दोपहर को ठप हो गया था, हालांकि आधे घंटे के भीतर इस सेवा को बहाल कर दिया गया।

प्रधानमंत्री पेट्र फियाला ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि देश के अन्य भागों में भी विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है तथा अधिकारी इस समस्या से निपट रहे हैं।

फियाला ने कहा, ‘हम एक असाधारण और अप्रिय स्थिति का सामना कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि बिजली आपूर्ति को बहाल करना सरकार की प्राथमिकता है।

सीईपीएस पावर ग्रिड ऑपरेटर ने चेक गणराज्य में विभिन्न स्थानों पर बिजली गुल होने की पुष्टि की।

अधिकारियों ने साइबर या आतंकवादी हमले की आशंका से इनकार किया है।

एपी

नोमान अविनाश

अविनाश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles