30.3 C
Jaipur
Saturday, July 5, 2025

कैम्पस एक्टिववियर की श्रीलंका में दस्तक, हमीदिया समूह के सिग्नेचर के साथ की साझेदारी

Newsकैम्पस एक्टिववियर की श्रीलंका में दस्तक, हमीदिया समूह के सिग्नेचर के साथ की साझेदारी

नयी दिल्ली, चार जुलाई (भाषा) जूते-चप्पल बनाने वाली कंपनी कैम्पस एक्टिववियर लिमिटेड ने शुक्रवार को हमीदिया समूह के ब्रांड ‘सिग्नेचर’ के साथ साझेदारी में श्रीलंका के बाजार में प्रवेश करने की घोषणा की।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि कैम्पस के उत्पाद अब सिग्नेचर शोरूम, एच-स्पोर्ट्स आउटलेट और सिग्नेचर वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। इससे श्रीलंकाई उपभोक्ताओं को कंपनी के उत्पादों तक अधिक पहुंच मिलेगी।

कैम्पस एक्टिववियर लिमिटेड के सीईओ और पूर्णकालिक निदेशक निखिल अग्रवाल ने कहा कि श्रीलंका में फैशन और जीवन शैली से जुड़े उत्पादों के लिए उपभोक्ताओं के बीच काफी मांग है।

उन्होंने कहा, ”सिग्नेचर की मजबूत ब्रांड उपस्थिति और हमारी अपनी उत्पाद क्षमताओं का लाभ उठाकर, हमारा लक्ष्य भारत में देखी गई सफलता को दोहराना है।”

सिग्नेचर के निदेशक अमजद हमीद ने कहा, ”कैंपस एक ऐसा ब्रांड है, जो आज के फैशन के प्रति जागरूक युवाओं के साथ मजबूती से जुड़ता है, और हमें इस प्रतिष्ठित नाम को श्रीलंका में लाने पर गर्व है।”

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles