30.3 C
Jaipur
Saturday, July 5, 2025

एप्सन ने भारत में अपनी पहली विनिर्माण सुविधा का उद्घाटन किया

Newsएप्सन ने भारत में अपनी पहली विनिर्माण सुविधा का उद्घाटन किया

नयी दिल्ली, चार जुलाई (भाषा) सीको एप्सन कॉरपोरेशन ने शुक्रवार को देश में अपनी पहली विनिर्माण सुविधा का उद्घाटन किया। यह सुविधा 200 प्रत्यक्ष रोजगार सृजित करेगी।

कंपनी ने बयान में बताया कि तमिलनाडु के चेन्नई में इंक टैंक प्रिंटर सुविधा को एप्सन के विनिर्माण भागीदार रिकुन के सहयोग से स्थापित किया गया है। इसमें अक्टूबर, 2025 में परिचालन शुरू होने की उम्मीद है।

एप्सन के वैश्विक अध्यक्ष जुनकिची योशिदा ने कहा, ‘‘यह एप्सन के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है। भारत हमारी वृद्धि के लिए महत्वपूर्ण है और अपनी तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था, युवा आबादी और डिजिटल प्रगति के साथ नवाचार और नेतृत्व के लिए अपार अवसर प्रदान करता है।’’

उन्होंने कहा कि कंपनी भविष्य में कलपुर्जों और अन्य उत्पादों के विनिर्माण में विस्तार कर सकती है।

यह सुविधा शुरू में एप्सन के इकोटैंक प्रिंटर के उत्पादन पर ध्यान केंद्रित करेगी, जिसका लक्ष्य प्रति माह 20,000 इकाइयों का उत्पादन करना और 200 प्रत्यक्ष रोजगार सृजित करना है।

एप्सन का लक्ष्य बाजार पहुंच का विस्तार करके, लोगों और अनुसंधान एवं विकास (आरएंडडी) में निवेश करके भारत में अपनी उपस्थिति को मजबूत करना है।

एप्सन इंडिया ने पिछले वित्त वर्ष (2024-25) में 2,500 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया और चालू वित्त वर्ष (2025-26) के लिए 2,900 करोड़ रुपये से अधिक कारोबार का अनुमान है।

भाषा राजेश राजेश अनुराग

अनुराग

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles