नयी दिल्ली, चार जुलाई (भाषा) सब लेफ्टिनेंट आस्था पूनिया नौसेना विमानन की लड़ाकू शाखा में शामिल होने वाली पहली महिला बन गई हैं, जिससे बल में महिला लड़ाकू पायलट के एक नये युग का मार्ग प्रशस्त होगा। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पूनिया अब लड़ाकू पायलट के रूप में योग्यता प्राप्त करने के लिए प्रशिक्षण लेंगी।
भारतीय नौसेना ने विशाखापत्तनम के आईएनएस डेगा में दूसरे बेसिक हॉक कन्वर्जन कोर्स के समापन का जश्न मनाया।
रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सहायक नौसेनाध्यक्ष (वायु) रियर एडमिरल जनक बेवली ने तीन जुलाई को विंगिंग समारोह में लेफ्टिनेंट अतुल कुमार ढल और सब लेफ्टिनेंट पूनिया को प्रतिष्ठित ‘विंग्स ऑफ गोल्ड’ प्रदान किया।
बयान के मुताबिक, ‘सब लेफ्टिनेंट आस्था पूनिया सभी बाधाओं को तोड़ते हुए और नौसेना में महिला लड़ाकू पायलट के एक नये युग का मार्ग प्रशस्त करते हुए नौसेना विमानन की लड़ाकू शाखा में शामिल होने वाली पहली महिला बन गई हैं।’
बयान में कहा गया है कि भारतीय नौसेना समुद्री टोही (एमआर) विमानों और हेलीकॉप्टर में पायलट और नौसेना वायु संचालन अधिकारियों के रूप में महिला अधिकारियों को पहले ही शामिल कर चुकी है।
इसमें कहा गया है कि सब लेफ्टिनेंट पूनिया को लड़ाकू शाखा में शामिल करना ‘नौसेना विमानन में लैंगिक समावेशिता’ के प्रति नौसेना की प्रतिबद्धता को दर्शाता है और समानता एवं अवसर की संस्कृति को बढ़ावा देता है।
भाषा पारुल माधव
माधव