मदुरै (तमिलनाडु), चार जुलाई (भाषा) तमिलनाडु के शिवगंगा जिले के सुरक्षा गार्ड बी. अजीत कुमार की हिरासत में हुई मौत के मामले में आयी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गंभीर आंतरिक रक्तस्राव के अलावा कम से कम 44 बाहरी चोटों की बात सामने आयी है।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, अजीत के मस्तिष्क, हृदय और पेट में आंतरिक रक्तस्राव के संकेत थे। रिपोर्ट में कहा गया कि कि अजीत की मृत्यु कई कारणों से हुई होगी, जिसमें अत्याधिक दर्द और रक्त के थक्के शामिल थे।
तिरुप्पुवनम के भद्रकालीअम्मन मंदिर में सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम करने वाले 29 वर्षीय व्यक्ति को पुलिस ने 27 जून की शाम को गहनों की चोरी के मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। अगली रात पुलिस ने उसे यहां के सरकारी अस्पताल में मृत घोषित कर दिया।
अजीत के 29 जून की शाम 5.45 बजे से लगभग तीन घंटे तक किए गए पोस्टमॉर्टम से पता चला कि उसके पैरों, हाथों, पेट, छाती पर लगभग 44 बाहरी चोटें थीं और इनमें से कम से कम 19 घाव “गहरे थे और मांसपेशियों तक फैले हुए थे”।
मदुरै मेडिकल कॉलेज अस्पताल के फॉरेंसिक सर्जनों की रिपोर्ट में कहा गया है कि मौत पोस्टमॉर्टम से लगभग 12 से 24 घंटे पहले हुई होगी, लेकिन आगे की हिस्टोपैथोलॉजिकल जांच तक मौत का सही कारण नहीं बताया गया।
भाषा
प्रशांत दिलीप
दिलीप