30.3 C
Jaipur
Saturday, July 5, 2025

दिल्ली: बवाना हत्याकांड के सिलसिले में दो शार्पशूटर गिरफ्तार

Newsदिल्ली: बवाना हत्याकांड के सिलसिले में दो शार्पशूटर गिरफ्तार

नयी दिल्ली, चार जुलाई (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में रोहिणी सेक्टर 34 के पास शुक्रवार को मुठभेड़ के बाद नंदू गिरोह के दो ‘शार्पशूटर’ को गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी उत्तर पश्चिमी दिल्ली के बवाना इलाके में गैंगस्टर मंजीत महल के भतीजे दीपक की हत्या में कथित रूप से शामिल थे।

पिछले दिनों दीपक (43) जब सुबह की सैर पर निकला था तभी उसकी बेटी के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हमले में उसकी बेटी भी घायल हो गई थी।

हमले के दौरान दीपक की बेटी के हाथ में भी गोली लगी और दोनों को अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में चिकित्सकों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया था जबकि उसकी बेटी खतरे से बाहर बताई गई थी।

हरियाणा के हिसार निवासी सोमबीर उर्फ ​​चीनू और चंडीगढ़ के भास्कर कॉलोनी निवासी विजय को मुठभेड़ के बाद शुक्रवार तड़के गिरफ्तार कर लिया गया।

सोमबीर वर्तमान में कैथल में कैफे चला रहा है और विजय का चंडीगढ़ पुलिस में आपराधिक इतिहास है।

हालांकि, उन्होंने पुलिस पर पांच राउंड गोलियां चलाईं, जिसके जवाब में पुलिस द्वारा चार राउंड गोलियां चलायी गयीं जो दोनों के पैरों में लगीं।

यहां एक अधिकारी ने बताया, ‘‘उनकी गतिविधियों के बारे में गुप्त सूचना मिलने पर अपराध शाखा की टीम ने मुनक नहर के पास रोहिणी इलाके में जाल बिछाया। आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दिए जाने के बावजूद दोनों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी। गोली लगने से वे घायल हो गए और पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘दोनों आरोपियों के पैरों में गोली लगी है और उन्हें हिरासत में ले लिया गया है। उनका उपचार किया जा रहा है और उनके गिरोह की गतिविधियों समेत आगे की साजिशों के बारे में पूछताछ की जा रही है।’’

पुलिस ने बताया कि सोमबीर ने कथित तौर पर दीपक को गोली मारी थी, जबकि विजय ने उसे और गिरोह के अन्य सदस्यों को शरण देने समेत रसद सहायता उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

सोमबीर और विजय के पास से दो देशी पिस्तौल और सात कारतूस बरामद किए गए।

कपिल सांगवान उर्फ ​​नंदू और मंजीत महल के बीच प्रतिद्वंद्विता में दीपक की हत्या की गई थी।

पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया, ‘‘दीपक का कोई आपराधिक इतिहास नहीं था और उसका महल से कोई संपर्क भी नहीं था। लेकिन नंदू और महल के बीच चल रही प्रतिद्वंद्विता के कारण उसकी हत्या कर दी गई।’’

पुलिस ने बताय कि नंदू और मंजीत महल के बीच कई सालों से दुश्मनी है, उनकी प्रतिद्वंद्विता के कारण कई लोग मारे जा चुके हैं।

पिछले साल इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी और जय किसान पार्टी के एक कार्यकर्ता की झज्जर में बहादुरगढ़ रेलवे क्रॉसिंग के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

सोशल मीडिया मंच पर एक पोस्ट में नंदू ने हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि राठी की हत्या मंजीत महल के साथ उसकी घनिष्ठ मित्रता के कारण की गई।

भाषा यासिर अविनाश

अविनाश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles