मुजफ्फरनगर (उप्र), चार जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में कर्तव्य पालन में लापरवाही बरतने के आरोप में तीन पुलिस कांस्टेबलों (आरक्षी) और भ्रष्टाचार के आरोप में एक अन्य आरक्षी समेत कुल चार पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आदित्य बंसल ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि क्षेत्राधिकारी (सीओ) भोपा से संबद्ध आरक्षी तरुण को भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित कर दिया गया है और पुलिस अधीक्षक (शहर) को उसकी जांच सौंपी गयी है।
बंसल ने बताया कि रतनपुरी थाने के तीन पुलिस कांस्टेबल गौरव, सचिन और राहुल को अपने कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया।
उन्होंने कहा कि ये तीनों पुलिसकर्मी अपने वरिष्ठ अधिकारियों से उचित अनुमति लिए बिना छुट्टी पर चले गए थे, जिससे इनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गयी।
भाषा
सं, आनन्द, रवि कांत रवि कांत