नयी दिल्ली, चार जुलाई (भाषा) दिल्ली में शुक्रवार को आसमान में बादल छाए रहे और बूंदाबांदी हुई।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश होने, आंधी आने और बिजली चमकने का पूर्वानुमान जताते हुए शुक्रवार के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया था।
दिन में शहर के कई हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई। अपराह्न 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे के बीच पूसा में 21 मिलीमीटर, रिज में 1.0 मिलीमीटर, आयानगर में 2.2 मिलीमीटर और जनकपुरी में 0.5 मिलीमीटर बारिश हुई।
मयूर विहार में 0.5 मिलीमीटर, नजफगढ़ में 8.0 मिलीमीटर, प्रगति मैदान में 0.2 मिलीमीटर और पालम में 0.6 मिलीमीटर बारिश हुई।
दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 1.2 डिग्री कम (36.2 डिग्री सेल्सियस) दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.5 डिग्री अधिक (28.4 डिग्री सेल्सियस) रहा।
सुबह में आर्द्रता का स्तर 75 प्रतिशत और शाम को 76 प्रतिशत दर्ज की गई।
इस बीच, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शाम चार बजे शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 78 रहा, जो “संतोषजनक” श्रेणी में आता है।
भाषा जोहेब अविनाश
अविनाश