मुंबई, चार जुलाई (भाषा) बेंगलुरु से दिल्ली के लिए उड़ान भरने से ठीक पहले एअर इंडिया के एक पायलट की अचानक तबीयत बिगड़ गई। सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पायलट को तुरंत अस्पताल ले जाया गया और एयरलाइन को यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए दूसरे पायलट की व्यवस्था करनी पड़ी।
एअर इंडिया ने इस बात की पुष्टि की है कि चार जुलाई की सुबह उसके एक पायलट की अचानक तबीयत बिगड़ गई।
एअर इंडिया ने एक बयान में कहा, ‘‘चार जुलाई की सुबह हमारे एक पायलट की अचानक तबीयत बिगड़ गई। नतीजतन, पायलट बेंगलुरु से दिल्ली के लिए उड़ान एआई 2414 का परिचालन करने में असमर्थ थे और ऐसी स्थिति में उन्हें तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया।’’
एयरलाइन ने कहा, ‘‘फिलहाल उनकी हालत स्थिर है, लेकिन उन्हें उसी अस्पताल में चिकित्सकों की देखरेख में रखा गया है।’’
भाषा सुभाष रंजन
रंजन