बालाक्लावा (मॉरीशस), चार जुलाई (भाषा) भारत के कई बार के विश्व चैंपियन पंकज आडवाणी ने शुक्रवार को यहां राष्ट्रमंडल बिलियर्ड्स चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए 6-रेड स्नूकर के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की।
आडवाणी ने धीमी शुरुआत के बाद ऑस्ट्रेलिया के जेवियर डॉ को 3-1 से मात दी। दूसरे फ्रेम में 42 का क्लीयरेंस उनकी पहले दौर की जीत का मुख्य आकर्षण रहा।
पुरुष वर्ग में दूसरे भारतीय बृजेश दमानी साइप्रस के माइकल जॉर्जियो से 1-3 से हार गए।
कीर्तना पांडियन और एशियाई चैंपियन (15-रेड) अनुपमा रामचंद्रन ने महिला वर्ग में अलग-अलग जीत के साथ नॉकआउट क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। कीर्तना ने स्वाजीलैंड की सिम्फिवे डलामिनी को 2-0 से हराया, वहीं अनुपमा ने मैच के बीच की मुश्किलों से उबरते हुए ऑस्ट्रेलिया की लिली मेल्ड्रम को हराया।
महिलाओं में तीसरी भारतीय खिलाड़ी बाएं हाथ की अरांत्सा सांचीस मलेशिया की टैन किम मेई से 0-2 से हार गईं।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता