30.1 C
Jaipur
Saturday, July 5, 2025

राजस्थान : सीकर में 18 लाख रुपये की नकदी सहित एटीएम उखाड़ ले गए बदमाश

Newsराजस्थान : सीकर में 18 लाख रुपये की नकदी सहित एटीएम उखाड़ ले गए बदमाश

सीकर, चार जुलाई (भाषा) राजस्थान के सीकर जिले में बृहस्पतिवार देर रात अज्ञात बदमाश एक एटीएम उखाड़कर ले गए। पुलिस के अनुसार एटीएम में 18 लाख रुपये की नकदी थी।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि यह घटना अजीतगढ़ थाना क्षेत्र में चौमू रोड पर हुई।

अजीतगढ़ के थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि नारोलिया भवन की दुकानों के पास स्थित एटीएम को देर रात करीब दो बजे निशाना बनाया गया। लगभग छह नकाबपोशों ने एटीएम पर गार्ड को दबोच लिया, उसका मुंह बंद कर दिया और उसके हाथ-पैर बांध दिए। जब गार्ड ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसे लोहे की रॉड से पीटा।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसके बाद हमलावरों ने एटीएम की बिजली और सीसीटीवी कैमरे के तार काट दिए और एटीएम उखाड़ लिया। भागने से पहले उन्होंने गार्ड का मोबाइल फोन भी छीन लिया। हालांकि गार्ड ने किसी तरह आसपास के लोगों और पुलिस को इसकी सूचना दी।

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने शुक्रवार सुबह बैंक के अधिकारियों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

भाषा

पृथ्वी, रवि कांत

रवि कांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles