राउरकेला, चार जुलाई (भाषा) ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में शुक्रवार को एक वैन और ट्रक की टक्कर हो जाने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना कोइरा थाना क्षेत्र के आर्यन चौक के पास सुबह हुई।
उन्होंने बताया कि वैन में आठ लोग सवार थे, जिनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें राउरकेला सरकारी अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घायलों की हालत स्थिर लेकिन नाजुक है।
भाषा यासिर रंजन
रंजन