लातूर, चार जुलाई (भाषा) लातूर के रहने वाले एक व्यक्ति ने शुक्रवार को एक पेड़ पर चढ़ गया और उसने नगर निगम कर्मचारियों को वर्दी और पहचान पत्र अनिवार्य करने का निर्देश देने संबंधी लिखित आदेश मांगा।
कार्यकर्ता बाबासाहेब बनसोडे ने कहा कि नगर निगम कर्मचारियों को बार-बार तबादलों का सामना करना पड़ता है और वर्दी तथा पहचान पत्र के अभाव के कारण लातूर नगर निगम के कार्यालयों में विभिन्न कार्यों के लिए जाने वाले लोगों को परेशानी होती है।
हालांकि पुलिस एवं दमकल कर्मियों के आग्रह के बावजूद उसने शुरू में नगर निगम मुख्यालय के निकट स्थित पेड़ से नीचे उतरने से इनकार कर दिया था, लेकिन एलएमसी के अतिक्रमण विभाग के प्रमुख रवि कांबले द्वारा सभी नगर निगम कर्मचारियों के लिए वर्दी और पहचान पत्र पहनना अनिवार्य करने संबंधी लिखित आदेश जारी करने के बाद बनसोडे ने अपना फैसला बदल दिया।
उन्होंने कहा, ‘विभागवार पोशाक संबंधी नियम और पहचान पत्र लागू करने से नागरिकों के बीच बातचीत सुचारू होगी और जवाबदेही में सुधार होगा।’
भाषा शुभम रंजन
रंजन